जीवन में आने वाले आकस्मिक संकटों से मुक्ति देंगे ये 6 आसान उपाय

जीवन में आने वाले आकस्मिक संकटों से मुक्ति देंगे ये 6 आसान उपाय

जब-जब भी मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है, तब उनसे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन छ: उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। यह उपाय बहुत ही आसान और बहुउपयोगी है, आप भी आजमाएं

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य पढ़ें।
  • प्रात:काल (सुबह), शाम और रात्रि को सोने से पूर्व कपूर जलाना न भूलें।
  • घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़ा करके ना जाएं।
  • बाहर जाने से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।
  • शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना इन सभी कार्यों से दूर रहें। अत: इन कार्यों को करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।
  • दरवाजों के कब्जों में तेल डालते रहें अन्यथा दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार अत्यंत अशुभ और अनिष्टकारी होता है।