वास्तु के अनुसार कलर स्कीम सिलेक्शन, जाने अलग अलग रंग का महत्व

वास्तु के अनुसार कलर स्कीम सिलेक्शन, जाने अलग अलग रंग का महत्व

आपके जीवन में हमेशा ख़ुशियां शामिल हों| सुख-संपत्ति और स्वास्थ्य प्राप्त हो, इसके लिए ज़रूरी है घर को वास्तु शास्त्र से सजाना... कलर स्कीम वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार तय करना

  1. आसमानी रंग का इस्तेमाल मकान के उत्तर दिशा में करना चाहिए
  2. लाल रंग का इस्तेमाल घर के दक्षिणी या दक्षिण-पूर्वी हिस्से में करें
  3. अगर इस हिस्से में अगर बेडरूम हो तो वहां लाइट पिंक रंग लगाएं
  4. हरे रंग का प्रयोग घर के उत्तर में करना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
  5. पीले रंग का इस्तेमाल घर के पूर्वोत्तर में स्थित किसी भी कमरे में किया जा सकता है
  6. अगर इस दिशा में स्टडी रूम, लाइब्रेरी या बच्चों का कमरा हो तो डार्क पीले की जगह हल्के पीले रंग का इस्तेमाल करें
  7. छोटे बच्चों, लड़कियों और नवविवाहित जोड़ों के कमरे में हल्के बैंगनी रंग का इस्तेमाल करें

ध्यान रखें-

  1. दक्षिण पूर्व में कभी हल्के या गहरे ब्लू रंग का इस्तेमाल न करें
  2. पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में कभी लाल या ऑरेंज रंगों का इस्तेमाल न करें
  3. एक ही बेडरूम की चारों दीवारों पर अलग-अलग कलर न करें. इससे रिश्तो में तनाव आता है
  4. मकान के बाहरी दीवारों पर ग्रे, ब्राउन या काले रंग का इस्तेमाल कभी न करें