श्री मंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर

श्री मंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर

महाराष्ट्र और खासकर पुणे के लोगों की बात करें तो श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर के दर्शन किए बिना उनका गणेशोत्सव पूरा नहीं होता। आप अगर किसी पुणे के रहने वाले व्यक्ति से मिलें तो वह जरूर इस मंदिर में मनाए जाने वाले उत्सव के बारे में आपको बताकर आपकी उत्सुकता बढ़ा देगा। सोने से सजा यह मंदिर करीब 125 साल पुराना है।

कैसे पहुंचे
किसी भी बड़े शहर से आप सड़क, ट्रेन या वायु मार्ग से पुणे तक आसानी से पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से इस मंदिर की दूरी 5 किमी और एयरपोर्ट से 12 किमी दूर है।

मंदिर का पता है
गणपति भवन, 250, बुधवार पेठ, शिवाजी रोड, पुणे महाराष्ट्र 411002

आरती समय
सुबह आरती
07:30 से 07:45
भोग आरती
01:30 से 02:00
मध्यान्ह आरती
03:00 से 03:15
महामंगल आरती
08:00 से 08:15
शयन आरती
10:30 से 10:45