श्री रामेश्वरम मंदिर

श्री रामेश्वरम मंदिर

भारत के प्रमुख तीर्थों में से एक रामेश्वरम को भगवान श्रीराम ने शिवलिंग निर्माण के लिए चुना था। इसलिए इसका नाम रामेश्वर पड़ गया। रामेश्वरम को पुराणों में गंधमादन पर्वत कहा जाता है, यह बंगाल की खाड़ी एवं अरब के सागर के संगम स्थल पर स्थित है।

रामेश्वरम की यात्रा का सबसे अच्छा समय

रामेश्वरम  में गर्मियों का मौसम काफी गर्म और सर्दियां सुखद होती है। सर्दियों के दौरान रामेश्वरम की सैर के लिए आएं।

कैसे पहुंचे रामेश्वरम 
रामेश्वरम के लिए ट्रेन बहुत अच्छा नेटवर्क है। देश के कई हिस्सों के लिए यहां से ट्रेन सुविधा उपलब्ध है। यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, मदुरई में स्थित है।

सड़क मार्ग

रामेश्वरम, चेन्नई से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। चेन्नई से रामेश्वरम तक के लिए नियमित रूप से बसें चलती है। पर्यटक, वाल्वोज से भी रामेश्वरम तक जा सकते है। चेन्नई से रामेश्वरम  तक का वाल्वो से किराया 500 रूपए और राज्य सरकार की बसों का किराया 100 से 150 रूपए होता है।

ट्रेन द्वारा

रामेश्वरम में रेलवे स्टेशन है और अन्य नजदीकी रेलवे स्टे्शन चेन्नई में स्थित है जिसका दक्षिण रेलवे में अच्छा और मजबूत नेटवर्क है। रामेश्वरम से चेन्नई के बीच चार ट्रेन चलती है। इनमें से दो ट्रेन नियमित रूप से चलती है। एक ट्रेन मंगलवार के दिन और एक ट्रेन शनिवार के दिन चलती है। रामेश्वरम जाने के लिए एडवांस में टिकट बुक करवाई जा सकती है।

एयर द्वारा

रामेश्वेरम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मदुरई में स्थित है। मदुरई एयरपोर्ट, चेन्नसई एयरपोर्ट से अच्छीं तरह से जुड़ा हुआ है और हर दिन, चेन्नहई और मदुरई के बीच नियमित रूप से काफी उड़ाने भरी जाती है। अगर एक बार आप मदुरई या चेन्निई एयरपोर्ट पहुंच जाते है तो रामेश्वकरम तक टैक्सी़ द्वारा आसानी से पहुंच सकते है। इतनी दूरी के लिए टैक्सीह वाले 3500 से 5000 रूपए तक लेते है लेकिन वह आपको रामेश्वलरम तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचा देते है।

आरती समय
तिरूवनंदल दीपाराधना आरती
05: 00 से 5 : 10
स्फटिक लिंग दीपाराधना आरती
05:10 से 05:20
तिरूवनंदल दीपाराधना आरती
05:45 से 05:55
विला आरती
07:00 से 07:30
कलासंथी आरती
10:00 से 10:30
उच्चिकाल पूजा 
12:00 से 12 :30
सांयरक्ष पूजा 
6:00 से 6:30
अर्धजाम पूजा
08:30 से 08:45
शयन आरती
08:45 से 09 :15