हिन्दी पंचांग कैलेंडर
हाथ की इंडेक्स फिंगर और
मीडिल फिंगर से जाने राज

हस्तरेखा के अनुसार हथेली में अंगूठे से पहली उंगली को ही इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी कहा जाता है।
हस्तरेखा के अनुसार हथेली में अंगूठे से पहली उंगली यानी इंडेक्स फिंगर को ही तर्जनी उंगली कहा जाता है। इस उंगली के नीचे हथेली में जो जगह है उसे गुरु पर्वत कहा जाता है, इसी वजह से इसे गुरु की उंगली भी कहते हैं। अन्य उंगलियों की तरह इस उंगली के भी 3 हिस्से होते हैं। जिन्हें हस्तरेखा शास्त्र में पर्व या पोर के नाम से जाना जाता है। इसके पहले पर्व में मेष राशि, दूसरे में वृष और तीसरे हिस्से में मिथुन राशि होती है। वैसे तो यह उंगली मीडिल और रिंग फिंगर से छोटी होती है लेकिन इसका मीडिल फिंगर के बराबर होना बहुत ही शुभ माना जाता है। सामान्यत: इस उंगली को देखकर पैसा, पद, स्वाभिमान और लीडरशिप के बारे में विचार किया जाता है।


अपनी इंडेक्स फिंगर को देखकर आप जान सकते हैं ये खास बातें -
  1. यदि किसी की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) मिडिल फिंगर (मध्यमा उंगली) के बराबर हो यानी सामान्य से थोड़ी लंबी हो तो वह व्यक्ति पैसे वाला और अन्य लोगों पर राज करने वाला होता है। ऐसे लोग बड़े अधिकारी या बिजनेस में बड़े आदमी बनते हैं।
  2. इंडेक्स फिंगर मिडिल फिंगर से अधिक लंबी हो तो ऐसा इंसान ज्यादा घमंड करने वाला होता है। ऐसे लोग खुद को ज्यादा श्रेष्ठ समझते हैं और इनका स्वभाव तानाशाही वाला भी हो सकता है।
  3. तर्जनी उंगली की लंबाई सामान्य से कम है तो ऐसे लोगों में किसी काम को करने के लिए कोई उत्साह नहीं रहता। ऐसे लोग महत्वाकांक्षी नहीं होते।
  4. इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) रिंग फिंगर (अनामिका उंगली) से बड़ी हो तो ऐसे लोग कभी-कभी अति उत्साह में अपने काम बिगाड़ लेते हैं, जिससे इन्हें धन हानि का भी सामना करना पड़ता है।
  5. रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर दोनों एक समान हैं तो व्यक्ति अधिक पैसा और मान-सम्मान प्राप्त करने की इच्छा रखता है। यदि इंडेक्स फिंगर रिंग फिंगर से थोड़ी छोटी हो तो ऐसे लोग हर परिस्थिति में संतुष्ट रहने वाले होते हैं।