दूसरों की इन 6 चीजों को इस्तेमाल करने से बढ़ जाती है आर्थिक परेशानियां |
धन संपत्ति में वृद्धि करना भला कौन नहीं चाहता है, आप भी तो यही चाहते होंगे। लेकिन कई बार अनजाने में हम लोगों से ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे इसका नुकसान खुद उठाना पड़ता है। अगर चाहते हैं कि आपको नुकसान का सामना न करना पड़े तो कोशिश करें कि शंख लिखित स्मृति में जिन 6 चीजों को दूसरों से लेने की मनाही की गई है उसे मांगने से बचें।
|
![]() |
जो व्यक्ति दूसरे का धन रख लेता है उसके पास लक्ष्मी नहीं ठहरती है। क्योंकि बेईमान और दूसरों के धन से भोग की इच्छा रखने वालों के पास धर्म नहीं रह जाता है और जहां धर्म नहीं रहता वहां लक्ष्मी नहीं रहती है। शंख स्मृति में बताया गया है कि दूसरों के बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। जो व्यक्ति दूसरों के बिस्तर का इस्तेमाल करते हैं उनके घर लक्ष्मी नहीं ठहरती। दूसरों से वस्त्र मांगकर उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दूसरों से खाने के चक्कर में नहीं रहें क्योंकि दूसरों का अन्न खाने वाला धन के मामले में दुखी रहता है। सुदामा ने कृष्ण के हिस्से का अन्न खाया जिसका परिणाम यह हुआ कि उसे गरीबी में जीना पड़ा। यारी दोस्ती में कई लोग दूसरों से उनकी गाड़ी यानी वाहन मांग लेते हैं। शंख स्मृति में बताया गया है कि ऐसा करना खुद अपने को नुकसान पहुंचाना है। इससे खुद के धन की क्षति होती है। |