![]() |
कर्क राशिफल मासिक राशिफल दिसम्बर 2022 |
आपके लिए साल का यह अंतिम अनेक चुनौतियों के साथ सौगातें लेकर आने वाला है। विचलित मन को स्थिरता प्राप्त होगी। मानसिक सुख शांति का अनुभव करेंगे। शारीरिक व्याधियों में कमी आएगी और कोई ऐसा कार्य प्रारंभ करने का योग बनेगा जो आप कई वर्षो से करना चाह रहे हैं। हालांकि कुछ मामलों में परेशानियां भी पैदा होंगी, जैसे यदि लंबी दूरी की यात्राएं इस माह करेंगे तो उनमें किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है। संपत्ति खरीदी-बिक्री के कार्यो में अपने वाले ही रूकावट पैदा करने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक जीवन की बात करें तो माह में मनमुटाव दूर होगा। बुजुर्गो से चल रही दूरी भी इस माह दूर होगी और एक बार फिर से पूरा परिवार एक साथ अच्छा वक्त बिताएगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। बाहरी खानपान से बचें। गले और फेफड़े संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं। 20 दिसंबर के बाद प्रेम संबंधों में टकराव पैदा हो सकता है। दूरी बढ़ेगी। |