ल — सपनों का मतलब और उनका फल

ल — सपनों का मतलब और उनका फल
  • लंगर खाना या देखना –धन वृद्धि हो ,व्यवसाय में तेजी आये
  • लंगूर देखना –शुभ समाचार मिले
  • लंगोटी देखना –आर्थिक कठिनाईया बढे
  • लकीर खींचना –गृह कलेश बढे , अनावश्यक झगडे हो
  • लटकना या लटकते हुए देखना –सोचा हुआ काम शीघ्र बने , आर्थिक समृद्धि बढे
  • लड़का गोद में देखना (अपना) –धन वृद्धि हो , व्यवसाय में तेजी आये
  • लड़का गोद में देखना (अनजान) –परेशानी बढे ,घर में कलेश हो
  • लड़ना –विद्रोहियों के साथ –देश तथा समाज में अशांति फैले
  • लगाम देखना –मान सम्मान बढे , धन वृद्धि हो
  • लक्ष्मी का चित्र देखना –धन तथा सुख सौभाग्य की वृद्धि हो
  • लहसुन देखना –धन वृद्धि हो परन्तु अन्न व् सब्जी के व्यापार में हानि हो
  • लक्कड़ बाघ देखना –नयी मुसीबतें आने का संकेत
  • लपटें देखना (आग की ) –परिवार में शान्ति बढे , झगडा ख़तम हो
  • लाल आँखे देखना –शुभ फल की प्राप्ति
  • लालटेन जलना –चलते हुए काम में रोड़ा अटके
  • लालटेन बुझाना –अनेक समस्या स्वयं निपट जाये
  • लाट या मीनार देखना –आयु वृद्धि हो , सुख शान्ति बढे
  • लाठी देखना –सुख शांति में वृद्धि हो ,अच्छे सहयोगी मिले
  • लाल टीका देखना –सत्संग से लाभ हो, कामो में सफलता मिले
  • लाल वस्त्र दिखाई देना –धन नाश हो ,खतरा बढे
  • लाल आकाश में देखना –लडाई झगडा व् आतंक में वृद्धि ,धन तथा देश की हानि हो
  • लिबास (अपने कपडे)सफ़ेद देखना –सुख , शान्ति तथा समृद्धि में वृद्धि हो
  • लिबास हरा देखना –धन दौलत बढे , स्वस्थ्य अच्चा हो
  • लिबास पीला देखना –स्वस्थ्य में खराबी आये ,चोरी हो
  • लिबास मैला देखना –धन हानि हो ,खराब समय आने वाला है
  • लिफाफा खोलना –समाज में मानहानि हो , गुप्त बात सामने आये
  • लोहा देखना –काफी मेहनत करने के बाद सफलता मिले
  • लोहार देखना –मान सम्मान बढे , शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो
  • लोबिया खाना –धन तथा व्यवसाय में वृद्धि हो
  • लौकी देखना या खाना –शुभ समाचार मिले , धन वृद्धि हो ,नौकरी में पदोंनिती हो
  • लड़ाई करना –प्रसन्नता प्राप्त हो
  • लहसुनिया रत्न देखना –मान सम्मान बढे