हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
कन्या राशिफल
वार्षिक राशिफल 2021


कन्या राशि जातकों के लिए वर्ष 2021 ना केवल आप अपने सपनों को साकार कर पाएंगे, बल्कि अपने जीवन मूल्यों को समझकर जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने की ओर अग्रसर होंगे। आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी तथा समाज में आपकी स्वीकृति बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। आपको परिवार के बुजुर्गों से भरपूर आशीर्वाद मिलेगा, जिसके चलते आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। इस वर्ष आपको अपनी बात करने की आदत को थोड़ा संभालना होगा, क्योंकि बेवजह किसी से आपका वाद विवाद होने की प्रबल संभावना बन रही है। साल 2021 में कन्या राशि के जातकों के किसी तीर्थ स्थान अथवा किसी पवित्र नदी या सरोवर के स्नान पर जाने के प्रबल योग प्राप्त करेंगे। इससे आपको शांति मिलेगी तथा मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। आपका स्वास्थ्य आमतौर पर अच्छा रहेगा और इसी की वजह से आप विभिन्न परियोजनाओं को समय रहते पूरा कर पाएंगे। आपकी गुडविल भी बढ़ेगी और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए इस वर्ष कुछ नई चुनौतियां सामने सकती हैं। व्यापारीवर्ग के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है। रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। आपको अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सजग रहकर मेहनत करनी होगी। एकनिष्ठ होकर अपने उद्देश्य के प्रति कार्यरत रहना होगा। आप जीवन के प्रति व्यावहारिक रवैया अपना कर रखते हैं। यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा और परिस्थितियों को जानकर ही आपको आचरण करना होगा। साल 2021 में कन्या राशि के जातक तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। यह समय आपकी संतान के लिए ज्यादा अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है, इसलिए आपको उनके स्वास्थ्य और उनकी संगति का पूरा ध्यान रखना होगा, अन्यथा वे आपकी चिंता का विषय बन सकते हैं। शैक्षिक रूप से कुछ नया करने का मौका इस वर्ष आपको मिलने वाला है। ध्यान रखें कि यह मौका आपके हाथ से निकलने ना पाए, नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आपका भाग्य मजबूत रहेगा और इसी वजह से आप के अनेक कार्यों में सफलता प्राप्त होती चली जाएगी और आप सुखी जीवन के शिखर पर आगे बढ़ेंगे। ध्यान रखें कि आपकी तरक्की किसी के रास्ते कि रोड़ा ना बने, क्योंकि उनकी ओर से आपको परेशान किया जा सकता है। आपके माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, इसलिए उनकी ओर से आप काफी हद तक निश्चिंत रह सकते हैं।

कन्या राशि के जातकों के लिए 2021 प्रेम, संबंध और वैवाहिक जीवन के नजरिए से देखें तो यह समयआपके लिए आंशिक तौर पर सफलदायी साबित होगा। इस साल आपको अपने प्रेम जीवन में ईमानदारी का परिचय देना होगा। अपने प्रिय को यह बताना भी आवश्यक होगा कि वास्तव में आपके जीवन में उनके अतिरिक्त और कोई नहीं है, क्योंकि इसी सच्चाई पर आपका प्रेम जीवन टिका हुआ रहेगा। आप दोनों साथ मिलकर कुछ चैरिटी भी करेंगे। आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। बीच-बीच में और विशेष कर साल के मध्य में कुछ चुनौतियाँ सामने आएंगी। हालांकि किसी और का हस्तक्षेप आपके रिश्ते में दरार डालने का प्रयास कर सकता है, इससे सावधान रहें। औसतन साल अच्छा रहेगा। यदि आप विवाहित हैं, तो कन्या राशि के जातकों के लिए 2021 बहुत आशान्वित रहेगा। आपको आपके जीवनसाथी से जुड़ने के बहुत मौके मिलेंगे, इससे आपका आपसी तनाव समाप्त होगा और आपका रिश्ता बढ़िया रहेगा।

धन की स्थिति को देखा जाए तो कन्या राशि के लिए 2021 की शुरुआत सामान्य रहेगी, लेकिन शुरुआती महीनों में आपको कुछ अवांछित तरीकों से भी धन प्राप्त होने के योग बनते हैं। किसी विशेष परिस्थिति में आप में से कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है और कुछ लोगों को गलत कार्यों से धन प्राप्त होने की संभावना भी है। ऐसी स्थिति में थोड़ा ध्यान रखें, क्योंकि कानून के विरुद्ध जाकर किया गया कार्य आपको भविष्य में नुकसान पहुंचा सकता है। गुप्त रूप से धन प्राप्त होने के योग बनेंगे। आपकी ऐसी मुराद पूरी होगी कि कोई भी कार्य रुकेगा नहीं और आवश्यकतानुसार धन आपको प्राप्त हो ही जाएगा। साल 2021 में कन्या राशि के जातकों को धन को नियंत्रित रखने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप किसी प्रॉपर्टी या अन्य स्थान पर धन का निवेश करें, ताकि समय रहते आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें और आप उसका लाभ उठा सकें। यह साल आपके आर्थिक जीवन के लिए धन प्रदान करने वाला साल साबित होगा।

नौकरीपेशा लोगों के लिए साल की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी और संभवतः उन्हें अपनी वर्तमान नौकरी को बदलने का प्रयास करना सफलता देगा। दूसरी नौकरी तो उन्हें शीघ्रता से मिलेगी, लेकिन उसमें मेहनत ज्यादा करनी होगी। आपकी आमदनी भी अच्छी होगी। पूरे वर्ष सकारात्मक समाचार आपको मिलते रहेंगे, इसलिए अपने काम पर पूरा ध्यान बनाए रखें और मेहनत करें। खासतौर पर फरवरी, मई-जून और सितंबर से अक्टूबर का समय नौकरी में उतार-चढ़ाव वाला समय साबित होगा। कन्या राशि के वे जातक जो व्यापार करते हैं, उनके लिए 2021 में ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह साल आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। आपकी कई योजनाएं क्रियान्वित होकर आपके पक्ष में धन प्रदान करेंगी, जिससे उनका कार्य सुचारू रूप से समय रहते हो पाएगा। 2021 के मध्य में आपको अपने व्यापार को मजबूत बनाने के लिए कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे, इसलिए इनका सदुपयोग करें। साल के अंतिम महीने भी काफी अच्छे रहने वाले हैं।

कन्या राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2021 मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपकी रुचि कुछ ऐसे विषयों में होगी, जो समाज को नई दिशा देने वाले साबित होंगे। आप किसी भी विद्या की शिक्षा ले रहे हों, कुछ नए विषय आपको काफी रुचिकर लगेंगे, जिसमें समाज सेवा, सामाजिक परोपकार के कार्य, नैतिक शिक्षा और प्राचीन धरोहरों से संबंधित विज्ञान को आप पढ़ना पसंद करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति भी रहेगी, क्योंकि बीच-बीच में आप का ध्यान भंग होने से पढ़ाई में समस्याएं आ सकती है, लेकिन फिर भी आप की शिक्षा निर्विवाद रूप से जारी रहेगी और आप अपनी टर्म पूरी कर लेंगे। कन्या राशि के विद्यार्थी साल 2021 में उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करने करेंगे, तो काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपकी खुशी बढ़ेगी। जो लोग विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2021 आमतौर पर अच्छा रहेगा। साल का शुरुआती महीना थोड़ा सा कमजोर जरूर कहा जा सकता है। इस दौरान आपको किसी प्रकार की चोट लगने, किसी तरह का एक्सीडेंट, दुर्घटना या फिर ऑपरेशन होने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस वर्ष आप वाहन थोड़ा सावधानीपूर्वक चलाएं। इसके अलावा साल में मार्च, मई और सितंबर का महीना सेहत के लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है, इस दौरान खासतौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखें। शेष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने खान-पान और दिनचर्या पर पूरा ध्यान रखेंगे, तो इन विपरीत परिस्थितियों से निकल कर स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रख पाएंगे। याद रखिए आपका शरीर भी एक मंदिर भी है।